जैसे-जैसे गर्मी की छुट्टियां जैसे जैसे नजदीक आती हैं बच्चो और बड़ो के मन में एक अलग ही आनंद और उमंग उठाने लगती है, वैसे ही अब गर्मियों में कहां घूमने जाएं इसकी प्लानिंग तेज हो जाती है. सभी अपने wish लिस्ट बनाने में जुट जाते हैं. चिंता न करें. आज हम आपको ऐसे ही खाश और रोमांचक स्थानों में ले चलते हैं जहां पर आप गर्मी की छुट्टियां बड़े ही सुकून से बिता सकते हैं. आइए जानते हैं कौन कौन से स्थानो में घूमने का आनंद ले सकते हैं गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए पश्चिम बंगाल का पहाड़ी शहर दार्जिलिंग सबसे बढ़िया चॉइस है. कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला और खूबसूरत चाय बागानों से घिरा हुआ यह मनमोहक शहर आपको ‘कुछ दिन और रुकने पर विवश कर देगा. यहां पहाड़ और हरियाली के साथ-साथ टॉय ट्रेन की सवारी भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यह ट्रेन आपको हरे-भरे बगीचों और जंगलों की सैर कराती है.
गर्मियों में घुमने के लिए सबसे सुन्दर जगह
1.बाइकर्स के लिए जन्नत है Leh- Ladakh
इंडियन बाइकर्स के लिए हॉटस्पॉट जाना जाने वाला लद्दाख गर्मियों की छुट्टियों के लिए सबसे बढ़िया चॉइस है. यहां साल के सभी महीनों में ठंड रहती है. साथ ही यहां लोग रोमांच का मजा ले सकते हैं और तिब्बती संस्कृति को नजदीक से देख सकते हैं. यहाँ आप ज़ांस्कर घाटी, पैंगोंग त्सो झील, त्सो मोरिरिक और हेमिस नेशनल पार्क का भी मजा ले सकते हैं.
2.प्रकृति से जुड़ने के लिए Shillong का करें सैर
उत्तर पूर्व की प्रसिद्ध पर्यटन स्थल शिलांग में आप प्रकृति की खूबसूरती को करीब से देख पाएंगे. मेघालय राज्य की राजधानी में आप झील-झरनों के साथ-साथ ट्रेकिंग का भी मजा उठा सकते हैं. प्रमुख आकर्षणों में एलीफेंट फॉल्स, शिलांग पीक, स्वीट फॉल्स, उमियम झील और कई अन्य शामिल हैं.
Also read – TOP 15 BEST sammar vacation IN 2025
3.Auli में मिलेगा आपको रोमांच
हिमालय की गोद में स्थित ऑली पर्यटन स्थल भारत में सबसे प्रसिद्ध स्की साइट्स में से एक है. यहां आप ट्रेट्रेकिंग, स्कीइंग, रोपवे का मजा ले सकते हैं. साथ ही आपको यहां रोमांच हर जगह दिखेगा.
4.पहाड़ और समुद्र के गठजोड़ है Munnar स्थल
केरल में स्थित खूबसूरत पर्यटन स्थल मुन्नार पहाड़ और समुद्र दोनों के गठजोड़ को दर्शाता है. पश्चिमी घाट में मौजूद इस स्थल पर गर्मियों का मौसम आनंदमय रहता है. हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ यह शहर अपने वनस्पति और जीव जंतु के लिए प्रसिद्ध है.
5.देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, सुंदर पहाड़ी वाले नजारे पेश करती है। पास के प्रसिद्ध शहरों के कारण देहरादून को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है, लेकिन यह अद्भुत जगह देखने लायक है, जहां कम बजट में घुमा जा सकता है। शहर में कई शानदार नज़ारों वाले कैफे हैं, जहां आप नजारों को देखते हुए टेस्टी खानों का मजा ले सकते हैं। डाकू की गुफा, सहस्त्रधारा, टपकेश्वर मंदिर यहां की देखने लायक जगहों में आते हैं।
Also read – sammar vacation Best waterfall in Kashmir holiday place 2025
6.अमृतसर Amritsar
अमृतसर भारत में घूमने के लिए सबसे सस्ती जगहों में से एक है। यहां के स्वर्ण मंदिर के बारे में आपने सुना ही होगा, यकीन मानिए ये मंदिर असल जिंदगी बेहद खूबसूरत लगता है। यहां आने वाले हर व्यक्ति को बेहद शांति मिलती है। बजट यात्रा के लिए, आप मंदिर द्वारा प्रदान किए गए लंगर में खाना खा सकते हैं, जिसे खाते-खाते आपका पेट भर जाएगा, लेकिन मन नहीं भरेगा। यहां सस्ते में रहने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, दुर्गियाना मंदिर यहां की देखने लायक जगहों में आते हैं।
7.अल्मोड़ा Almora
अल्मोड़ा भारत के उत्तराखंड राज्य का एक बहुत ही सुंदर नगर है। इसके पूर्व में पिथौरागढ़ व चम्पावत, पश्चिम में पौड़ी, उत्तर में बागेश्वर, दक्षिण में नैनीताल स्थित है। अल्मोड़ा में घूमने लायक जगह जीरो पाइंट बहुत ही अद्भुत है जो बिनसर अभ्यारण्य में बहुत ऊंचाई पर स्थित है। यहां से आसमान को देखना बहुत ही रोमांचित कर देगा साथ ही यहां से केदारनाथ और नंदादेवी की चोटी को देखना तो आपके आश्चर्य और रोमांच को और भी ज्यादा बढ़ा देगा। यहां से हिमालय की वादियों का दृश्य आपको स्वर्ग में होने का अहसास देगा।
8. श्रीनगर Srinagar
श्रीनगर के बहाने आप भारत के सबसे खूबसूरत राज्य जम्मू और कश्मीर में घूम सकते हैं। यहां जहां अमरनाथ की गुफा है तो दूसरी ओर बर्फ से ढंगे खूबसूरत पहाड़, झील और लंबे-लंबे देवतार के वृक्ष। यह वृक्ष समूचे कश्मीर की शोभा बढ़ाते हैं। खूबसूरत झीलों का कश्मीर घाटी में बसा श्रीनगर भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और खासकर हनीमून के लिए तो ये हमेशा से आइडियल डेस्टिनेशन रहा है। खूबसूरत झीलों के साथ ही आकर्षक बाग-बगीचों को भी यहां देखकर मन को सुकून मिलेगा।
9.नैनीताल nainital
झीलों का शहर नैनीताल भी कम पैसों में घूमने के लिए अच्छी जगह है। यहां पर रहने से लेकर खाने पीने तक के लिए आप अपनी पॉकेट के अनुसार होटल बुक कर सकते हैं। नैनीताल के आस पास भी घूमने वाली कई जगह हैं जहां पर आप खूब मस्ती कर सकते हैं।
10.पंचमढ़ी panchmarhi
वॉटरफॉल देखने के शौकीन है तो मध्य प्रदेश का पंचमढ़ी घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है। यहां पर दो दिन और दो रात ठहरने के लिए आपको 1000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से होटल मिल जाएगा। घूमने के लिए शेयरिंग टैक्सियां और बस भी हैं। ऐसे में यह टूर कुल मिलाकर आपके बजट के अंदर ही पड़ेगा।
11.लोनावाला- Lonavala
महाराष्ट्र में पड़ने वाला लोनावाला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने फिरने के लिए पहुंचते हैं। लो बजट वाले लोगों के लिए यह एक शानदार ट्रैकिंग डेस्टिनेशन है। यह ऐसी जगह है जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों को अपनी और आकर्षित करती है। यहां आपको खूबसूरत झरने, ड्यूक्स नोज, पावना लेक, कुणे वाटरफॉल और भुशी डैम जैसी खूबसूरत जगह देखने को मिलेगी।
12.चेरापूंजी Cherrapunji
चेरापूंजी, मेघालय- नेचर लवर्स के लिए चेरापूंजी किसी स्वर्ग से कम नहीं है.यह जगह गर्मियों में भी काफी ठंडी रहती है. साथ ही यहां बेहद खूबसूरत वॉटरफॉल भी हैं. चेरापूंजी में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां पर आपको डबल डेकर रूट ब्रिज देखने को मिल जाएंगे.
Also read – Top 9 best sammar vacation place in india
उत्तरी भारत
-
शिमला, हिमाचल प्रदेश:‘हिल स्टेशनों की रानी’ के नाम से मशहूर, यह गर्मियों में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है।
-
डलहौजी, हिमाचल प्रदेश:चंबा जिले में स्थित, यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।
-
मनाली, हिमाचल प्रदेश:यह एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है जो अपनी खूबसूरत घाटियों और बर्फीले पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध है।
-
मसूरी, उत्तराखंड:गर्मियों में यहाँ की ठंडी हवा और फूलों की खूबसूरती का आनंद लिया जा सकता है।
-
ऋषिकेश, उत्तराखंड:“योगा कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड” के नाम से जाना जाता है और यहाँ कई साहसिक गतिविधियाँ भी होती हैं।
-
लद्दाख:अपनी बर्फीली चोटियों और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है।
-
सिक्किम (गंगटोक):‘सिक्किम का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है और यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता मन मोह लेती है।
पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत
-
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल:‘चाय का स्वर्ग’ कहा जाने वाला यह शहर अपनी चाय बागानों और शांत मौसम के लिए प्रसिद्ध है।
-
शिलांग, मेघालय:‘स्कॉटलैंड ऑफ द ईस्ट’ के नाम से जाना जाता है और अपनी हरियाली और झरनों के लिए प्रसिद्ध है।
-
धर्मशाला (मैक्लोडगंज), हिमाचल प्रदेश:एक और खूबसूरत और शांत जगह जहाँ आप प्रकृति का आनंद ले सकते हैं।
दक्षिण भारत
-
वायनाड, केरल:अपनी प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली के लिए एक लोकप्रिय हिल स्टेशन।
-
कूर्ग, कर्नाटक:‘भारत का स्कॉटलैंड’ कहा जाता है और अपनी कॉफी के बागानों के लिए जाना जाता है।
-
कोडाईकैनाल, तमिलनाडु:‘हिल्स की राजकुमारी’ के रूप में जाना जाता है और गर्मियों में घूमने के लिए एक अच्छी जगह है।
-
ऊटी:दक्षिण भारत का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है जो अपनी ठंडी हवाओं के लिए जाना जाता है।
-
गोकर्ण, कर्नाटक:शांत समुद्र तटों और मंदिरों के लिए जाना जाता है, जो गोवा के भीड़ भरे समुद्र तटों से अलग अनुभव प्रदान करता है।
Ask question
1. गर्मियों में घूमने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है?
गर्मियों में घूमने के लिए भारत में कई बेहतरीन जगहें हैं, जिनमें पहाड़ों पर स्थित हिल स्टेशन जैसे शिमला, डलहौजी, मनाली, और मसूरी शामिल हैं। इसके अलावा, आप लद्दाख, कश्मीर, और सिक्किम जैसे ठंडे और खूबसूरत जगहों पर भी जा सकते हैं।
2.समर वेकेशन कितने दिनों का होता है?
शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, बिहार के सरकारी, सहायता प्राप्त, परियोजना, उत्क्रमित, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 2 जून से 21 जून 2025 तक रहेंगी. कुल 20 दिनों की इस बार गर्मी की छुट्टी तय की गई है