महाकुंभ प्रयागराज
महाकुंभ का विशाल धार्मिक आयोजन 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के शुभ दिन से आरंभ हुआ था, जिसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा। महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में स्नान करना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुंभ में माघ मास के दौरान स्नान करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है। यह भी कहा जाता है कि महाकुंभ में विधिपूर्वक स्नान करने से अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बढ़ती जा रही है. लोग कई किलोमीटर तक पैदल चल रहे हैं. इन श्रद्धालुओं को स्थानीय लोग अपने-अपने तरीके से मदद कर रहे हैं और उन्हें बिस्किट और पानी बांटा जा रहा है. महाकुंभ में आए श्रद्धालु बिस्किट और पानी पाकर बेहद खुश हैं और लोगों की इन कोशिशों की सराहना कर रहे हैं.
Also read – महाकुंभ प्रयागराज का इतिहास History of Maha Kumbh 2025
कुंभ मेला और संगम
आज के आधुनिक इलाहाबाद में स्थित प्रयाग का बतौर तीर्थ हिन्दुओं में एक महत्वपूर्ण स्थान है। परंपरागत तौर पर नदियों का मिलन बेहद पवित्र माना जाता है, लेकिन संगम का मिलन बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। क्योंकि यहां गंगा, यमुना और सरस्वती का अद्भुत मिलन होता है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान विष्णु अमृत से भरा कुंभ (बर्तन) लेकर जा रहे थें कि असुरों से छीना-झपटी में अमृत की चार बूंदें गिर गई थीं। यह बूंदें प्रयाग, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन रुपी तीर्थस्थानों में गिरीं। तीर्थ वह स्थान होता है जहां कोई भक्त इस नश्वर संसार से मोक्ष को प्राप्त होता है। ऐसे में जहां-जहां अमृत की बूंदें गिरी वहां तीन-तीन साल के अंतराल पर बारी-बारी से कुंभ मेले का आयोजन होता है। इन तीर्थों में भी संगम को तीर्थराज के नाम से जाना जाता है। संगम में हर बारह साल पर कुंभ का आयोजन होता है।
संगम
यह वह स्थान है जहां गंगा का मटमैला पानी यमुना के हरे पानी में मिलता है। यहीं मिलती है अदृश्य मानी जाने वाली सरस्वती नदी। वैसे तो यह अदृश्य नदी है पर माना जाता है कि यह भूगर्भ में बहती है । संगम सिविल लाइन्स से 7 किमी पर पड़ता है। इसे अकबर के किले के परकोटे से भी देखा जा सकता है।पवित्र संगम पर दूर-दूर तक पानी और गीली मिट्टी के तट फैले हुए हैं। नदी के बीचों-बीच एक छोटे से प्लॅटफॉर्म पर खड़े होकर पुजारी विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराते हैं। धर्मपरायण हिंदू के लिए संगम में एक डुबकी जीवन को पवित्र करने वाली मानी जाती है। संगम के लिए किराये पर नाव किले के पास से ली जा सकती है। कुंभ/महाकुंभ पर संगम मानो जीवंत हो उठता है। देश विदेश भर से श्रद्धालु यहां आते हैं और इसकी रौनक बढ़ाते हैं।
Also read – Best temple in ratanpur रतनपुर मंदिर
आस्था, विश्वास, सौहार्द एवं संस्कृतियों के मिलन का पर्व है “कुम्भ”
आस्था, विश्वास, सौहार्द एवं संस्कृतियों के मिलन का पर्व है “कुम्भ”। ज्ञान, चेतना और उसका परस्पर मंथन कुम्भ मेले का वो आयाम है जो आदि काल से ही हिन्दू धर्मावलम्बियों की जागृत चेतना को बिना किसी आमन्त्रण के खींच कर ले आता है। कुम्भ पर्व किसी इतिहास निर्माण के दृष्टिकोण से नहीं शुरू हुआ था अपितु इसका इतिहास समय के प्रवाह से साथ स्वयं ही बनता चला गया। वैसे भी धार्मिक परम्पराएं हमेशा आस्था एवं विश्वास के आधार पर टिकती हैं न कि इतिहास पर। यह कहा जा सकता है कि कुम्भ जैसा विशालतम् मेला संस्कृतियों को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए ही आयोजित होता है। कुम्भ का शाब्दिक अर्थ कलश है। यहाँ ‘कलश’ का सम्बन्ध अमृत कलश से है। बात उस समय की है जब देवासुर संग्राम के बाद दोनों पक्ष समुद्र मंथन को राजी हुए थे। मथना था समुद्र तो मथनी और नेति भी उसी हिसाब की चाहिए थी। ऐसे में मंदराचल पर्वत मथनी बना और नागवासुकि उसकी नेति। मंथन से चौदह रत्नों की प्राप्ति हुई जिन्हें परस्पर बाँट लिया गया परन्तु जब धन्वन्तरि ने अमृत कलश देवताओं को दे दिया तो फिर युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गई। तब भगवान् विष्णु ने स्वयं मोहिनी रूप धारण कर सबको अमृत-पान कराने की बात कही और अमृत कलश का दायित्व इंद्र-पुत्र जयंत को सौपा।
महाकुंभ में अमृत स्नान का महत्व
महाकुंभ में अमृत स्नान का विशेष महत्व होता है, जिसमें अखाड़ों के सन्यासी, महंत और नागा साधु अपने अनुयायियों के साथ विशेष अनुष्ठानों के तहत स्नान करते हैं। 2025 के कुंभ में तीसरा और अंतिम शाही स्नान बसंत पंचमी (3 फरवरी 2025) के दिन था।
महाकुंभ में 1.77 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ स्नान के लिए चलाई गईं कई ट्रेनें रद्द
12312 कालका-हावड़ा
15658 कामाख्या-दिल्ली
12801 पुरी-नई दिल्ली
12397 गया-नई दिल्ली
12367 भागलपुर-नई दिल्ली
3 फरवरी
12397 गया-नई दिल्ली
12427 रीवा-आनंद विहार
12367 भागलपुर-नई दिल्ली
12506 आनंद विहार-कामाख्या
15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार
12398 नई दिल्ली-गया