कुछ लोगों को ऐसी जगह घूमने का बड़ा शौक होता है जो खतरे से भरी होती है हालांकि ऐसी एडवेंचर्स डेस्टिनेशन पर जाने का भी अपना अलग मजा होता है पर ख्याल रखें कि ऐसी जगह पर हमेशा ग्रुप में ही जाए इन लिस्ट स्टॉप पर अकेले जाना खतरनाक हो सकता है इस लिए इसकी कड़ी में आपको भारत की 10 सबसे रोमांचक जो गांव के बारे में बताते हैं जहां जाने के लिए बड़ा जिगर चाहिए कई लोग यह सोचते हैं कि अगर उन्हें एडवेंचर का मजा लेना है तो उन्हें दूसरे देश जाना होगा और भारत में एडवेंचर खेलों के लिए अच्छी जगह नहीं है लेकिन हम आपको बता दे कि हमारे देश भारत में कई ऐसे एडवेंचर रिसर्च है जहां पर आप एडवेंचर का भरपूर मजा ले सकते हैं और खुल के एंजॉय कर सकते हैं
एडवेंचर्स डेस्टिनेशन
1. थार मरुस्थल – थार मरुस्थल लहरदार रेताली पहाड़ों का विस्तार है जो विशाल भारती मरुस्थल भी कहलाता है खोज भाग भारत के राजस्थान में और कुछ पाकिस्तान में स्थित 20000 वर्ग किलोमीटर में फैले इस क्षेत्र के पक्षी सिंधु द्वारा सूचित क्षेत्र हैं
Also read – पहाड़ों की रानी मसूरी Most Best 15 Mansoon Destinations 2025
2. कुलधारा – कुलधारा राजस्थान के जैसलमेर शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक ग्राम है यह एक डरावना गांव है जहां पर्यटकों को सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच ही जाने की अनुमति है
3.रूप कुंड झील – रूपकुंड झील उत्तराखंड में 5029 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रूपकुंड खेल अपनी प्राकृतिक शानदार के लिए काफी फेमस है रूपकुंड झील की खोज 1942 में एक ब्रिटिश रेंजर ने की थी झील में बर्फ पिघलने के बाद पाए गए कई कंकालों का रहस्य आज भी एक अनसुलझी कड़ी माना जाता है
4.चंबल की घाटी – चंबल के बीहड़ों का नाम आते ही लोगों के जेहन में डाकुओं के नाम आने लगते हैं इसके वीरान जंगल और पहाड़ी इलाकों के खौफ में बहुत ज्यादा समय बिता पाना किसी के लिए भी मुश्किल है
5.दमस बीच – गुजरात के सवर तट पर स्थित दमस भारत की सबसे खौफनाक जगहों में शुमार है डूमस बीच के नाम से प्रसिद्ध यह इलाका डरावना होने की वजह से पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है
6.गुरेज घाटी – अगर आप जम्मू कश्मीर की गार्ड घाटी घूमना चाहते हैं तो घूमने का सही समय मई से अक्टूबर है कम तापमान में यहां के पहाड़ी इलाकों में कई तरह की चुनौतियां बनी रहती हैं
7.द्रास – जम्मू कश्मीर में स्थित द्रास भारत का सबसे खतरनाक इलाका माना जाता है यहां टेंपरेचर काफी कम रहता है कुल्फी जमा होने वाली इस ठंड में रहना अपने आप में चुनौती खोजना है
8.बस्तर – बस्तर के जंगल छत्तीसगढ़ का छोटा सा जिला है यहां अच्छे जंगलों के साथ ही नदिया भी हैं नक्सली इलाका होने की वजह से यहां हमेशा खतरनाक बना रहता है
9.सियाचिन ग्लेशियर – भारत की सबसे ठंडी जगह का टाइटल सियासी विदेशिया के पास से करीब 5753 मीटर ऊंचाई पर स्थित इस जगह का तापमान जनवरी में 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है भारत पाकिस्तान के कई सैनिक इस जानलेवा ठंड से सामना करते हुए यहां तैनात रहते हैं इंटरनेट पर ऐसी कई वीडियोस मौजूद है जहां पानी भरे चट्टानों और उसको हथौड़ी से तोड़ते नजर आए हैं यहां की परिस्थितियों में अब तक हजारों सैनिक जान गवा चुके हैं
10.सेला – सेला के पास धरती कहे बर्फीला स्वर्ग आइस बॉक्स ऑफ़ इंडिया के नाम से मशहूर है समुद्र तल से करीब 4400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सेला पास करीब करीब पूरे साल वर्ष की एक पतली चादर ओढ़ रखा है साल भर में यह पर्वतमाला ठंडी हवाओं और हिम्मत से टकराती है इस जगह का तापमान करीब 15 डिग्री तक चला जाता है
भारत में प्रमुख पर्वत श्रृंखलाएँ
1.भारत
भारत एक विशाल देश है, जहां तरह-तरह की पहाड़ी श्रृंखलाएं हैं. भारत के उत्तर में हिमालय, उत्तर पश्चिम में काराकोरम रेंज, पश्चिम में अरावली, और दक्षिण में विंध्य और पश्चिमी घाट प्राकृतिक विविधता मजबूत बनाते हैं. यहां बर्फ से ढकी चोटियों के साथ-साथ घने जंगलों और हर-भरे हिल स्टेशन हैं.
Also read – भारत के 13 सबसे सुंदर देश,जहां की खूबसूरती सबसे अनोखी है
2.चीन
चीन का भौगोलिक क्षेत्र दुनिया भर के सबसे विविध क्षेत्रों में गिना जाता है. देश के तिब्बती पठार, तिएन शान, कुनलुन पर्वत और कई ऊंची श्रृंखलाएं हैं. वहीं नेपाल-चीन बॉर्डर पर स्थित माउंट एवरेस्ट का उत्तरी भाग भी चीन में ही आता है. ऊंचे पर्वत और विस्तृत पठार चीन को नेचुलर संसाधनों में समृद्ध बनाते हैं.
3.पाकिस्तान
आपको बता दें, पाकिस्तान में दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण चोटियां हैं. यहां का उत्तरी क्षेत्र, खासकर गिलगित-बाल्टिस्तान, दुनिया की सबसे कठिन और ऊंची पर्वत चोटियों के लिए फेमस है. यहां दुनिया की सबसे ऊंची चोटी K2 मौजूद है, जो चुनौतीपूर्ण मानी जाती है. साथ ही काराकोरम रेंज की खूबसूरती और कठिन भू-भाग इसे साहसिक खेलों का प्रमुख केंद्र बनाते हैं.
4.नेपाल
नेपाल एक ऐसा देश है, जो कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों का घर है. हिमालय की चोटियों के साथ-साथ नेपाल दुनिया का सबसे पहाड़ी देश माना जाता है. यह देश नेचुरल रिसोर्सेज से भरपूर है. यहां 7000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले 100 से ज्यादा पर्वत चोटियां मौजूद हैं. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट भी यहीं है.
5.विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
विशाखापट्टनम, इसे प्यार से ‘विजाग’ भी कहा जाता है। ये भारत का एक ऐसा शहर है जहां पहाड़ और समुद्र दोनों की खूबसूरती देखने को मिलती है। एक तरफ Bay Of Bengal की लहरें तो दूसरी ओर पूर्वी घाट की पहाड़ियाें का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। यहां रामकृष्ण बीच, याराडा बीच और कैलाशगिरी हिल्स लोगों की पसंदीदा है। यहां पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है।
6.गोवा
गोवा अपने शानदार बीच के लिए ही पूरी दुनिया में मशहूर है। हालांकि यहां कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां पहाड़ों और समुद्र का मिलन होता है। खासकर साउथ गोवा में अगोंडा और पालोलेम बीच के आसपास हरियाली से ढके छोटे-छोटे पहाड़ देखने को मिलते हैं। यहां का नजारा बेहद मनमोहक लगता है।
7.कंचनजंगा चोटी
सिक्किम के उत्तर पश्चिम भाग में नेपाल और भारत की सीमा पर स्थित कंचनजंगा भारत की सबसे ऊंची और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चोटी है. 8586 मीटर यानी 28,169 फीट की ऊंचाई वाली ये चोटी माउंट एवरेस्ट से सिर्फ 262 मीटर कम है. बौद्ध धर्म में इसका बहुत धार्मिक महत्व है. पवित्र मानी जाने वाली इस चोटी पर कभी कोई खड़ा नहीं हुआ. चोग्याल (सिक्किम साम्राज्य के पूर्व शासकों) से किए गए वादे का सम्मान करने के लिए पर्वतारोही शिखर पर रुकते हैं, ताकि पर्वत शिखर बरकरार रहे. इस चोटी पर सबसे पहले 25 मई 1955 में दो ब्रिटिश नागरिक ब्राउन और जॉर्ज बैंड चढ़ाई की थी. यह स्थान साहस रखने वालों और ट्रेकर्स के लिए एक उपयुक्त जगह है. ट्रेकर्स के लिए दो रूट मौजूद हैं, साउथ और नॉर्थ बेस कैंप.
Also read – Top 10 Turist place in India भारत के सबसे सुंदर 10 पर्यटन स्थल
8. नंदा देवी चोटी
नंदा देवी 7816 मीटर की ऊंचाई पर भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है, जो उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में स्थित है. यह 1808 तक दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत था. लेकिव फिर पश्चिमी सर्वेक्षणकर्ताओं ने धौलागिरी की खोज कर ली थी. कहा जाता है कि शिव की पत्नी देवी नंदा यहां वास करती हैं. नंदा देवी चोटी के पास नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान भी है, जो भारत में उच्च ऊंचाई वाले राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है.
9. कामेट चोटी
7756 मीटर (25,446 फीट) की ऊंचाई पर स्थित कामेट चोटी, नंदा देवी के बाद गढ़वाल हिमालय का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है, जो तीन मुख्य सहायक चोटियों से घिरा हुआ है. जिनके नाम मुकुट पर्वत (7,242 मीटर), अबी गामिन (7,355 मीटर) और माना (7,272 मीटर) हैं. यह उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. यह भारत की शीर्ष 3 सबसे ऊंची चोटियों में से एक है और तिब्बत की सीमा के बहुत करीब स्थित है. चोटी पर पहली बार सफल चढ़ाई 1931 में एक ब्रिटिश अभियान दल ने की थी.
परिवहन के साधन
- हवाई जहाज: मनाली जैसे प्रमुख हिल स्टेशनों तक पहुँचने के लिए भुंतर हवाई अड्डा (मनाली के पास) जैसे नजदीकी हवाई अड्डों से उड़ान भरें।
- ट्रेन: अपनी यात्रा की योजना बनाएँ और मनाली के लिए जोगिंदर नगर जैसे नजदीकी रेलवे स्टेशन तक ट्रेन लें।
- बस: मनाली बस डिपो जैसे प्रमुख बस डिपो तक पहुँचने के लिए एक बस लें, जो भारत के विभिन्न हिस्सों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
- कार: आप अपनी खुद की कार या टैक्सी किराए पर लेकर भी पहाड़ों की यात्रा कर सकते हैं। खारदुंग ला जैसे कुछ पहाड़ी रास्ते विशेष रूप से बाइकर्स के लिए लोकप्रिय हैं।