भारत की राजधानी नई दिल्ली इतिहास, सभ्यता, संस्कृति, व्यापारिक, व्यंजन और सड़क जीवन का सम्मिश्रण है जो अपने आगंतुकों को पूरी तरह से व्यस्त रखता है। आप पहली बार दिल्ली आ रहे हैं तो इसकी आधुनिकता से चकाचौंध हो सकते हैं लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाएंगे आप पाएंगे दिल्ली में देखने के लिए कई दिलचस्प और fमजेदार चीजें हैं जो आपकी सांसे खींच लेंगे
दिल्ली में घूमने के लिए खुबसुरत जगह
• इंडिया गेट
• कमल मंदिर
• अक्षरधाम मंदिर
• लाल किला
• नेशनल जुलोजिकल चिड़ियाघर
• कुटुम मीनार
• जामा मस्जिद
• जंतर मंतर
• हुमायू का मक़बरा
• एडवेंचर आईसलैंड
• लोधी गार्डन
• गांधी स्मारक
• दिल्ली का बाजार
• मेट्रो म्यूजियम
• द्वारकाधीश
Also read – Dilhi 15 near best hill station दिल्ली 15 सबसे नजदीक हिल स्टेशन
दिल्ली कैसे घूमे
दोस्तों दिल्ली घूमना बहुत ही आसान है क्योंकि यहाँ पर घूमने के लिए किराये से बाइक मिल जाती है और बाइक में 2 लोग बैठकर बड़े आराम से दिल्ली में घूमने की अच्छी जगह को कवर कर सकते है किराये की बाइक का चार्ज अलग अलग होता है अगर आप स्कूटी लेते है तो 500 से 700 रूपए में बड़े आराम से मिल जाती है इसके लिए आपसे ओरिजनल डॉक्युमनेट जमा करवाया जाता है और जब आप गाड़ी वापस करेंगे तो आपके कागज लौटा दिया जाता है । इसके लिए आप लाल किला के पास से गाड़ी ले सकते है दूसरा बिकल्प है दिल्ली घूमने के लिए वहां चलने बलि टूरिस्ट बसों से जो केवल मोस्ट पॉपुलर प्लेस को ही कवर करते हैदिल्ली घूमने के लिए सस्ता बिकल्प वहां चलने वाली डीटीसी बस जिसका पास बनवाकर बस में बैठकर आराम के साथ पूरे दिल्ली का सैर कर सकते है दिल्ली के पास घूमने की जगह ये है दिल्ली के आस पास घूमने की कुछ प्रसिद्द जगह जो लगभग 250 किलोमीटर की दायरे के अंदर है
दिल्ली घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है
वैसे तो दिल्ली किसी भी मौसम में घूमने जा सकते है और यहाँ हर दिन लाखो पर्यटक दिल्ली की यात्रा पर निकलते है लेकिन इसे घूमने के लिए जुलाई से नवंबर तक का मौसम सबसे बेस्ट होता है क्योंकि यहाँ सर्दियों में ज्यादा ठंडी और गर्मियों में झुलसती धुप होती है जसिकी बजह से यात्रा करना थोड़ा मुश्किल भरा होता है
Also read – दिल्ली में घूमने के 16 बेहतरीन (महशूर) जगह places to visit new Delhi with family
दिल्ली कैसे पहुंचे
दिल्ली के टूर प्लेन में जाने के लिए भारत के सभी ट्रांसपोर्टेशन सुबिधा उपलब्द्ध है
हवाई जहाज के माध्यम से
हवाई सफर करके दिल्ली पहुंचने बाले यात्रियों के लिए भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट राजधानी दिल्ली में ही स्थित है जो अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डा इंदिरागांधी के नाम से है। यहाँ किसी भी छोटे बड़े मुख्य शहरो से प्रतिदिन उड़ानें होती है
ट्रैन के माध्यम से
भारत में सबसे ज्यादा रेलगाड़ी से यात्रा की जाती है और दिल्ली में मुख्य रूप से 15 बड़े रेलवे स्टेशन मौजूद है जिनमे प्रतिदिन देश के कोने कोने से रेलगाड़ियों का आवागमन होता रहता है इसलिए दिल्ली रेल से पहुंचना वाकई में बहुत आसान है
सड़क के माध्यम से
भारत की राजधानी होने के कारण दिल्ली देश के कोने कोने से रोड सुबिधा से पूरी तरह से जुड़ा हुआ है इसीलिए यहाँ हर शहरो से बसों का आवागमन चलता रहत है