New Ram mandir korba नया राम मंदिर कोरबा 2023

अयोध्या के एक झलक कोरबा शहर में राम मंदिर के रूप में 

 कोरबा का नया राम मंदिर के बारे में जहां भव्य राम मंदिर है दोस्तो आइए जानते है जो राजस्थान के बंसी पहाड़ के पत्थरों से बना हुआ है जो अदभूत है आपने ऐसा मंदिर कही नही देखें होगे यहां मंदिर बहुत ही सुन्दर और अनोखा मंदिर है इस पोस्ट में आपको राम मंदिर के बारे में जानेंगे को मिलेगा तो आप सभी इस ब्लॉग में बने रहें मंदिर का निर्माण 12 जून 2023 को किया गया है इनका शुभारंभ करने के लिए श्री कैबिनेट मंत्री जयसिंहअग्रवाल के द्वारा किया गया है मंदिर परिसर तो पहले से भिड़ उमड़ी हुई थी और मंदिर परिसर में विश्व विख्याता जया किशोरी की इस सभा के आगमन की खबर सुन कर  मंदिरो में स्थित सभी लोगो में आस्था का एक झलक देखने को मिला  और उनके खुशी में चार चांद लग गई
राम मंदिर निर्माण – जय श्री अग्रवाल ने इस मंदिर की नींव रखी है उन्होंने मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान हरियाणा महाराष्ट्र से कारीगर बुलवाएं हैं इन मजदूरों के साथ ऐसे कारीगर भी हैं जो 40 से 50 की संख्या में है जिन्होंने अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण में अपना योगदान दिया था कुल मिलाकर 120 मजदूर मंदिर का निर्माण किए हैं इसमें से अधिकतर मजदूर राजस्थान के हैं जो धार्मिक स्थलों का निर्माण करते हैं मंदिर के निर्माण के लिए बंसी पहाड़पुर के पत्थर का इस्तेमाल किया गया है जो सिर्फ राजस्थान के बंसी पहाड़ में ही मिलते हैं इन्हें पत्थरों का उपयोग अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण में भी किया गया था साईं राम भक्त तो अयोध्या जा नहीं सकते इसलिए अयोध्या के मिट्टी की खुशबू और वैसे ही पत्थरों का उपयोग से कोरबा में बने राम मंदिर में श्रद्धालु जरूर जा सकेंगे

और पढे – कोरबा शहर है घूमने लायक बहुत खुबसूरत स्थान Hill station of Korba

यात्रा के दौरान – निशान यात्रा के मार्ग में जगह-जगह लोग राम भक्तों का स्वागत करेंगे साथ ही पुष्प वर्षा भी करेंगे भव्य निशान यात्रा के दौरान भक्तजनों को महिलाओं को लाल लिया भगवा रंग के वस्त्र तथा पुरुष को कुर्ता पजामा पहन का शामिल होने को कहा है रात के समय शहर ऐसे प्रतीत हो रहा है कि भगवान श्री रामचंद्र ऊर्जा नगरी में पहुंचकर लोगों को आशीर्वाद दे रहे हैं कैबिनेट मंत्री अग्रवाल जी आयोजन को सफल बनाने एवं आम जनों की सहभागिता इसने कराने की दिशा में प्रत्येक वर्ग के लोगों से संपर्क किए और उन्हें आमंत्रित किया गया इस यात्रा में भक्तजन श्रद्धालु हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर इस यात्रा को सफल बनया गया

और पढे – कोरबा का सबसे प्रसिद्ध मंदिर सर्वमंगला 2023

अयोध्या के एक झलक कोरबा शहर में 

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न कोरबा में भी देखने को मिला। यहां के गांव देवपहरी के गोविंदझुंझा झरने के पास लोग जमा हुए। यहां से मिट्‌टी और पानी को लिया गया। आस-पास के 40 गांवों के पवित्र देव स्थल की मिट्टी और जल भी लिए गए। अब इन्हें अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में भेजा जाएगा। लोग मिट्टी और जल के कलश को गाजे बाजे के साथ लेकर गौमुखी सेवा धाम के मां सिद्धि दात्री मंदिर पहुंचे। यहां वो कारसेवक भी पहुंचे जिन्होंने राम मंदिर को लेकर किए गए आंदोलन में कथित बाबरी मस्जिद को गिराया था। इनमें कार सेवक गेस राम चौहान भी मौजूद थे। गेस राम राज्य के इकलौते ऐसे कारसेवक हैं,जिन्हें आंदोलन के दौरान गोली लगी थी। पिछले कई सालों से यह गुमनाम जिंदगी कोरबा के गांवों में जी रहे थे। मंदिर निर्माण पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दैनिक भास्कर ने गेस राम पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिस वजह से वो चर्चा में आए। इस मौके पर गेस राम का सम्मान किया गया। कार सेवक किशोर बुटोलिया ने आंदोलन और बलिदान को याद किया। इस मौके पर अन्य कार सेवक और जन प्रतिनिधी व राम भक्त मौजूद रहे।

 मंदिर परिसर के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार की
मुख्य पूजा सुबह 12 जून को सुबह 9:00 बजे शुरू किया गया
सुबह 9:00 बजे कलश यात्रा के साथ निशान पदयात्रा का आयोजन किया गया
दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक महा भंडारा
दोपहर 1:40 से 3:21 तक स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की मौजूदगी में राम मंदिर के मुख्य पूजा
शाम 5:00 बजे से विश्व विख्याता वाचिका जया किशोरी का वाचन किया

 

Leave a Comment