छुट्टी के दिनों में बच्चों को क्रिएटिव रखना चाहते हैं तो आइए जानते हैं बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ बच्चो कुछ सिखाने के बारे में जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा और उनका मन भी लगा रहेगा और आपका काम भी आसानी से हो जाएगा
Best Summer Vacation Tips
जब से कोरोना आया है तब से कई तरह की परेशानियां बढ़ गई बच्चों के साथ बाहर कहीं घूमने जाते है तो बहुत सारी सावधानियों बरतनी पड़ती है बच्चो का पढ़ाई अगर ऑनलाइन हो गया है तो ऑनलाईन कैलेसेस दिमाग खराब कर दिया है क्योंकि ओ कैलेसेज बच्चों से ज्यादा उनके माता पिता या उनके घर वालो को देना पड़ता है बच्चों का होमवर्क का को करना पड़ता है शायद यही एक वजह है जिससे बच्चों को टिचर्स टोकते नहीं है अब बच्चों का समर वेकेशन की शरारते और बदमाशी पेरेंट्स को करनी पड़ती है वर्किंग ओर नॉट इन दोनों के लिए बच्चों को संभाल पाना सबसे कठिन है वह कैसे रिकॉर्ड कर दे कुछ पता नहीं
आईए जानते हैं बच्चों को busy रखने के साथ उनके मनोरंजन के लिए कुछ बाते
1. शॉपिंग करना सिखाएं
बच्चों को शॉपिंग करने और उन्हें शॉपिंग बाजार आप ऐसे बर्बाद नहीं बल्कि पैसे बचाना सिखाएं इसस बच्चोका मनोरंजन हो जायेगा और साथ ही साथ पैसे बचना भी सिख जायेगे
2. जो पढ़े- उसे लिखे भी
बच्चे जो भी पढ रहे हैं उसे डायरी लिखने को बोले ताकि बच्चो के पास शॉर्ट नोट्स मेनटेन हो इससे यहां फायदा होगा की बच्चो को नोट लिखने की आदत हो जायेगी और डेली ये सोच कर ये काम करेगे की डायरी लिखना है
3. ग्लोब लाकर दे
ग्लोब में देश और राज्यों की राजधानी को ढूंढने में बिजी रखीए है इससे उनका जनरल नॉलेज बढ़ेगी जिससे देश, विदेश, राजधानी के बारे में उनकी जानकारी बढ़ेगी और उनको ये धीरे से रोचक लगने लगेगी
4. न्यूज़ पेपर पढ़ने को दें
बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ हैडलाइन को लिखने को बोल और टीवी पर न्यूज़ दिखाएं ताकि बच्चों को करंट अफेयर्स बता रहे हैं जिससे उनकी पढ़ाई के साथ उनका मनोरंजन होने लगे और बच्चें अपने खुशी से ये काम करे देश विदेश की जानकारियां मिलती है जो माता पिता बच्चो को बैठा कर उनको न्यूज़ पढ़ने के लिए बोलो उसके बाद उनसे पूछो की इससे क्या जानकारी मिली आज न्यूज़ में क्या था
5. क्रिएटिव वीडियो दिखाएं
आजकल बच्चे सबसे ज्यादा फोन और कंप्यूटर में समय बिताते हैं तो उनके लिए ऐसा विकल्प ढूंढो जो उनके लिए फायदेमंद हो इनमें अंग्रेजी और मैथ सुधारने के अलावा फोटोग्राफी गिटार बजाना स्केचिग करना एनिमेशन सिखाना पहेलियां सुलझाना जैसे वीडियो दिखा सकते हैं बच्चों का मन भी बहल जाएगा और साथ ही साथ उनका मनोरंजन भी हो जाएगा और उनको अंग्रेजी पहेलियां बड़ी आसानी से उसे सुलझा पाएंगे
6. बिना गैस के बनने वाली चीजों को बनाना सिखाएं
अगर आपके बच्चों को कुकिंग में रुचि है तो गैस के बिना बनने वाली चीजें जैसे केक , कुकीज या फिर सैंडविच बनाना सिखाएं बच्चों का मन भी लगेगा और साथ ही साथ उनको कुकिंग करने में रुचि भी आ जाएगी अगर आप घर में नहीं है आपके बच्चे आसानी से कुछ बना कर खा सकते हैं इसे उनको काफी हेल्प मिलेगा
बच्चों के लिए बच्चों के लिए अब समर कैंप लगाए जाते हैं जहां बच्चों को डांस पेंटिंग पेंटिंग स्पोर्ट्स कई तरह की एक्टिविटी सिखाई जाती है जो बच्चों के लिए काफी फायदेमंद रहता है इसलिए बच्चों को समर कैंप भेजना चाहिए जिससे बच्चो को कई प्रकार की जानकारी तो मिलेगी ही साथ में ही उनको अच्छी नॉलेज भी मिल पाएग8. गार्डनिंग सिखाएं
बच्चों को घर में ही गार्डनिंग सिखाएं इसमें पेड़ों को पानी देना और उनकी देखभाल करना आदि साथ ही हमारे जीवन में उनका कितना महत्व है ये सारे बाते उनको सिखाएं हमें पेड़ पौधों से कितनी ऑक्सीजन मिलती है कितना कार्बन डाइऑक्साइड और कितना होता है पेड़ पौधों को काटने से कितना और क्या नुकसान होता है ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के बारे में उनको दिखाएं ताकि आने वाला फ्यूचर अच्छे आक्सीजन प्राप्त कर सके
9. आउटडोर एक्टिविटी कराएं
समर वेकेशन में बच्चों को इनडोर एक्टिविटीज के साथ-साथ आउटडोर एक्टिविटीज में हिस्सा लेने हैं उन्हें एनर्जी बनी रहेगी ने बच्चों के साथ फुटबॉल, खो-खो , कबड्डी, बैडमिंटन और रनिंग जैसे खेलने से बच्चों खेलने के लिए प्रोसाहित करे अगर हो सके तो बच्चों के साथ ये सब चीजें खेले ताकि बच्चों का उत्सव बड़ेये और उनका रूचि बड़े
10. किताबें पढ़ने को दें
बच्चों को पढ़ने के लिए बुक्स लाकर दे जिग्नेश सीरियल टॉकीज से रिलेटेड बुक्स नहीं बल्कि बच्चों के किस्से कहानियों की बुक और कार्मिक जिन्हें उससे कुछ सीखने को मिले और पढ़ने में अच्छा भी लगे जिसको पड़ने के बाद अच्छी जानकारी मिले ओर सुंदर आकर्षक चित्रा दिखाए ओर सुंदर सुधार सुधार कहानी जब बच्चे पड़ ले उनके बाद बच्चो को माता पिता द्वारा सुनने को बोले साथ ही साथ उनको ये भी पूछे की उनको आज क्या सिख मिली
Ask question
अपने अवकाश के दिन मौज-मस्ती करने और अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए एक दिन की यात्रा पर जाएं, डिनर पार्टी का आयोजन करें या दोस्तों के साथ किसी कक्षा में भाग लें।